चित्तोडगढ। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 1.5 किलो अफीम जब्त की गई है। कार सवार दो लोगों के साथ कार को एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार को गिरफ्तार किया है।
सीआई रामसुमेर मीणा ने बताया कि वे टीम के साथ जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के हरसोल निवासी युसूफ मोहम्मद (54) पुत्र मोहम्मद नूर मंसूरी बाइक लेकर आ रहा था। बाइक को रोककर पूछताछ की तो उसने पीछे आ रही एक कार में जिसमें अफीम था का एस्कॉर्ट करना बताया। कार के आने पर कार को रुकवाया और तलाशी ली गई। कार के डेस्क बोर्ड में दो थैलियों में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम भरी हुई मिली।
जिसके बाद अफीम के साथ कार और बाइक को जब्त कर कार चालक पंजाब के नौसेरा पतन निवासी बलविन्दर सिंह (28) पुत्र हरजिन्द्र सिंह, उसके साथी काले बाग थाना मुकेरिया निवासी निर्मल जीत (40) सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह और बाइक चालक युसूफ को गिरफ्तार किया है।