नीमच। मंगलवार को नीमच प्रशासन के द्वारा कनावटी लोगो द्वारा खेल मैदान पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। दरअसल लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सर्वे क्रमांक 264 जो कि 338 आरी भूमि है। इस पर लोगों ने लंबे समय से अवैध अतिक्रमण कर रखा है।
यह भूमि खेल मैदान के लिए आवंटित है। लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर बड़ी संख्या में दुकान बना रखी है। जिस पर आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पहले अतिक्रमणकर्ताओं को 7 दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया और भूमि के संबंध में दस्तावेज भी मंगवाए पर कोई वेध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने पर और समय बीत जाने पर भी उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तो आज प्रशासन की टीम पुलिस के साथ पहुंची अवैध अतिक्रमण को हटाया।
इस दौरान 16 लोगों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार संजय मालवीय, नीमच केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कुछ अतिक्रमणकर्ता अपने हाथों से अपना अतिक्रमण हटाते हुए दिखाई दिए, जबकि जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हटाया गया। नीमच तहसीलदार संजय मालवीय ने बताया कि खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। आज पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। आगे भी शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।