8— लेन पर मवेशियों का झुंड है। 8 लेन वाले कहते है कि एक्सप्रेस वे पर दोनों तरफ सुरक्षा तगडी है, कोई आ नहीं सकता, लेकिन यह फोटो उनके दावों की पोल खोल रहा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के मध्य प्रदेश स्थित गरोठ और शामगढ़ के बीच के हिस्से पर आवारा पशुओं का जमावड़ा देखा गया है। 8-लेन वाले इस राजमार्ग की कम से कम तीन लेन पर दर्जनों गायें घूम रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
(दशपुर लाइव: आज का विशेष चित्र)