मध्य प्रदेश के गुना जिले में खाद वितरण केंद्र पर दो दिन से लाइन में लगी एक आदिवासी महिला की ठंड और इंतजार के चलते मौत हो गई। बमोरी विधानसभा क्षेत्र के बागेरी डबल लॉक केंद्र पर यह घटना हुई। महिला किसान भूरिया बाई निवासी केशपुर की दिनांक 27 नवंबर 2025 को तबियत बिगड गई थी और मौत्औ हो गई थी। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जमीनी हकीकत जानने के लिए स्वयं अपने दौरे के बीच काफिला रुकवा कर खाद्य वितरण केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने खाद वितरण केंद्रों पर जमीनी हकीकत को जाना और अधिकारियों को उचित व्यवस्था और किसानों को असुविधा न हो इसके कड़े निर्देश दिए।