नीमच। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने गुरुवार को नीमच के फोर जीरो भारत माता चौराहा पर बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से इस मामले में ठोस हस्तक्षेप की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता आक्रोशित दिखे। 'हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो' और 'कट्टरपंथ मुर्दाबाद' जैसे नारों से पूरा चौराहा गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पड़ोसी देशों, विशेषकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो न केवल मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।