कैलाश्या ये क्या किया: नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर को अयोग्य बताया और जनता को गरीब
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 21, 2025, 9:07 pm

 अब 47 लाख का भुगतान खटाई में पडा, पशुपतिनाथ मेला समिति की सदस्य प्रेमिला गोयल ने सीएमओ को पत्र लिखकर ऐसे कलाकार के भुगतान पर रोक की मांग की
— भाजपा नेताओं की मजाक बनाने पर मेला सभापति ने ही लिख दिया भुगतान रोकने ​लिए पत्र!

मध्यप्रदेश मंदसौर के जिन भाजपा नेताओं ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को मध्यप्रदेश के मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर मेले में दिनांक 20 नवंबर 2025 की रात को प्रस्तुतियां देने के लिए बुलाया था, उन्हीं नेताओं का कैलाश खेर ने मजाक बनाया। गुरूवार देर रात से ही यह मामला सोशल मीडिया के निशानें पर है। ​सुवासरा ​के विधायक हरदीपसिंह डंग का खूब मजाक बनाया वहीं नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर को भी अयोग्य बताया। कैलाश खेर यहीं नहीं रूकें मंदसौर की जनता को गरीब भी कह डाला। यह सब सामने आने के बाद पशुपतिनाथ मंदिर मेला समिति की सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद प्रेमिला संजय गोयल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर कैलाश खेर के प्रोग्राम के बदले मिलने वाले भुगतान पर रोक की मांग की है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved