सीतामउ पुलिस को मिली सफलता, चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 18, 2024, 7:08 pm


मंदसौर। सीतामऊ थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों कब्जे से चोरी में उपयोग आने वाले औजार और दो बाइक भी बरामद की है।
सीतामऊ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 बाइक पर सवार 4 लोग चोरी की योजना बना रहे है। अगर मौके पर दबिश दी जाए तो आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की योजना नाकाम की जा सकती है।
पुलिस से मिली सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के भगोर कल्याणपुर जावरा रोड पर ईट भट्ट की आड़ में बैठे चार लोगों को भगोर और कल्याणपुरा गांव के सुने मकानों में चोरी की वरदातार को प्लानिंग कर रहे थे। मामले में पुलिस की टीम ने मौके से चार आरोपियो को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिलीप पिता जवान सिंह सोधिंया राजपुत निवासी किशनगढ थाना आलोट, ईश्वर सिंह पिता दाणु सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 23 साल निवासी अरबेलिया भामा थाना आलोट, शंकर सिंह पिता तुफान सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 28 साल निवासी निवासी किशनगढ़, तुफान सिंह पिता तेंजसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी किशनगढ थाना आलोट जिला रतलाम का होना बताया। चारों आरोपियों ने भगोर व कल्याणपुरा क्षेत्र में स्थित सूने मकान मे चोरी करना व चोरी की वारदात करने के लिए अपने पास 315 बोर का देशी कट्टा जिंदा कारतूस, पेचकस, लोहे का ताला तोड़ने का औजार ,चाबीयो के गुच्छे, डंडा व टार्च और दो बाइक मिली है। आरोपियों के और भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। मामले पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved