नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंगेरा नई कृषि उपज मंडी परिसर आज अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां प्याज मंडी में शुक्रवार को प्याज व्यापारी की स्कूटी गाड़ी की डिक्की से 1,26,000 चोरी करने की घटना सामने आई है।
मामले पर मंडी इंस्पेक्टर समीर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेका ट्रेडर्स के संचालक नमित अग्रवाल शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के लगभग अपने वाहन एक्टिवा क्रमांक एमपी 44 एमएस 5197 से नई कृषि उपज मंडी चंगेरा पहुंचा था और उसकी गाड़ी की डिक्की में करीब 1,26,000 रखे हुए थे। जैसे ही व्यापारी गाड़ी साइड में लगाकर मंडी में उपज नीलामी में शामिल होने गया।
इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश मुंह पर गमछा बंद कर आया और व्यापारी की गाड़ी को घसीटता हुआ सुनसान जगह पर ले गया। जहां उसने वाहन की डिक्की तोड़कर उसमें रखें 1 लाख 26 हजार निकाल लिए और गाड़ी को लावारिस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
व्यापारिक की सूचना पर मंडी व्यापारी, अधिकारियों के साथ कैंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया। इस मामले में टीवीएस XL सवार 3 संदिग्ध पर आशंका जताई जा रही है। उन्होंने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।