लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न हुए नीमच जिला प्रेसक्लब के चुनाव, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने लिया श्री पंचमुखी बालाजी का आर्शीवाद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 18, 2022, 3:16 pm

‘‘रिपोर्ट- पंकज मेनारिया‘‘
नीमच। श्री गणेश शंकर विद्यार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच के पदाधिकारियों का रोटरी क्लब भवन में लोकतांत्रित प्रक्रिया से चुनाव हुआ, चुनाव में सर्वश्री नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुजर्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा, सहसचिव मुकेश शर्मा निर्वाचित हुए, इसके अलावा कार्यकरिणी सदस्य के दो पदों पर राजू नागदा दस्सा व अर्जुन जायसवाल निर्वाचित घोषित किए गए, चुनाव में मतदान के लिए कुल 176 पंजीकृत सदस्य थे, निर्धारित समय तक 149 ने मतदान करने पहुंचे, मतदान के तुरंत बाद दोपहर 3.30 बजे से रोटरी सभागृह में सभी सदस्यों के सामने मतगणना प्रारंभ हुई, जिसमें 25-25 मतपत्र की 5 और एक 24 मतपत्र का बंडल बनाया गया और फिर 6 राउंड में उनकी मतगणना सभी सदस्यों के सामने की गई, चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, काफी सौंदर्यपूर्ण माहौल में ये चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए, अध्यक्ष निर्वाचित हुए श्याम गुर्जर ने बताया की चुनाव से पहले कानाखेडा स्थित श्री पंचमुखी बालाजी महाराज के यहा मन्नत मांगी थी की अगर चुनाव में जीत हासिल हुई तो पुरी कार्यकारिणी के साथ दर्शन करने आउंगा, और सपंन्न हुए चुनाव में श्याम गुर्जर ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करी, तो मन्नत अनुसार सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी कानाखेडा पहुचे और श्री पंचमुखी बालाजी के दर्शन किए और आर्शीवाद लिया, आपको बता दे की श्री पंचमुखी बालाजी की स्थापना हुए महज 8 वर्ष हुए और 8 वर्षो में बालाजी की ख्याति काफी दूर दूर तक है, कई भक्त बालाजी के दर्शन करने दुर दराज से आते है और अपनी मन्नत मांगते है, श्री पंचमुखी बालाजी भी हर भक्त की मन्नत पुरी करते है, अध्यक्ष बने श्याम गुर्जर ने कहा की श्री पंचमुखी बालाजी का ऐसा आर्शीवाद रहा की चुनाव में मुझे ऐतिहासिक 63 मतो से विजय मिली और सभी मतदाताओ का भी अभार जिसने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से मुझे सहयोग किया और मुझे वोट दिया, आपको बता दे की जिला प्रेसक्लब का कार्यकाल एक वर्ष का होता है पिछले 2 वर्ष से कोरोनाकाल की वजह से चुनाव नही हुए तो इस बार सभी को चुनाव को लेकर काफी उत्साह था इस मोके पर अध्यक्ष श्याम गुर्जर के साथ पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, वर्तमान उपाध्यक्ष ललितसिंह चुंडावत, सचिव मनिष चांदना, सहसचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजु नागदा दस्सा, पत्रकार पंकज मेनारिया, अरुण यादव, हरिओम माली आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved