जमानत पर निकले बदमाश ने दोबारा मारपीट की:पुलिस ने कोर्ट में बेल निरस्त करने की याचिका लगाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 20, 2024, 8:22 pm

मंदसौर।  मल्हारगढ पुलिस ने जमानत के बाद दोबारा अपराध करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है। SDOP नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि गंभीर अपराध के अपराधियों की जमानत निरस्त कराने के लिए शासन स्तर से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गंभीर अपराध में जमानत पर रिहा अपराधी दोबारा आपराधिक घटना को अंजाम देने पर उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाकर जमानत को निरस्त करवाने की करवाई के निर्देश मिले थे। इस अभियान की मॉनिटरिंग शासन और पुलिस मुख्यालय द्वारा की जा रही हैं । गंभीर अपराध में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों द्वारा दोबारा वारदात करने पर उनके जमानत निरस्तीकरण प्रकरण तैयार कर कोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने के निर्देश मिले थे।
मामले में एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में मल्हारगढ थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार की टीम ने आरोपी सुरेश पिता राय सिंह बावरी (32) साल निवासी उद्वासा थाना मल्हारगढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट के आदेश पर आरोपी की जमानत निरस्त कर उसे जेल भेज दिया है। SDOP सोलंकी ने बताया कि आरोपी डकैती की योजना बनाने और अवैध हथियारों के मामले में कोर्ट से 75 हजार की जमानत पर फरवरी 2022 में बाहर आया था। इसके बाद भी आरोपी ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना में पीड़ित व्यक्ति का हाथ तोड़ दिया। मामले में कोर्ट ने आरोपी के गंभीर अपराध करने, कोर्ट ने नियमों का पालन नहीं करने और आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए जेल भेज दिया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved