नीमच। युवा मेघवाल समाज संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग नीमच एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सोमवार को समाज के एक युवक संतोष की जो कि शहर के पास कनावटी स्थित महाराष्ट्र कर्नाटक ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर कार्य करता था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी। लाश के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा लगा हुआ था। ऐसी स्थिति में परिजनों और समाज जनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है और उसके बाद उसे फांसी पर लटकाया गया है।
परिजनों और समाज जनों की मांग है कि उक्त मामले में पुलिस तत्परता से कार्रवाई करें और दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। समाजजनों का कहना है कि यदि सात दिनों में उक्त मामले में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आगे में उग्र आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को नीमच के कनावटी स्थित कर्नाटक महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर 20 वर्षीय युवक संतोष पिता रमेश मेघवाल की लाश ऑफिस में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमॉर्टम के लए जिला अस्पताल भेजा गया था। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए परिजनों की मांग पर पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया था। इस मामले में अब तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ना ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है। इससे समाज में आक्रोश है।
मामले पर मृतक के पिता रमेश का कहना है कि वह एक वर्ष से कर्नाटक महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर कार्य कर रहा था। इस दौरान कभी उसने विवाद या परेशानी की कोई बात परिजनों से नहीं की थी। जिससे यह लगे कि उसने आत्महत्या की हो। जिस तरह के हालात घटनास्थल पर दिखाई दे रहे हैं उससे उन्हें पूरा विश्वास है कि बेटे की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। मामले की जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। वहीं ज्ञापन देने के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता श्यामलाल जोगचंद सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे ज्ञापन एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने लिया।