निम्बाहेडा। निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 36 क्विंटल 56 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो कि चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाने के रोलिया गांव का रहने वाला है। आरोपी तस्कर ट्रक में कपास की खल की बोरियों के नीचे अवैध डोडाचूरा भर कर ले जा रहा था।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी।
नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रक आया, जिसको चेक करने के लिए रुकवाना चाहा तो ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी की गति बढा दी, इस पर उस ट्रक को नाकाबन्दी के लिए लगाये गए बैरियर की सहायता से रोका गया। ट्रक के रुकते ही ट्रक चालक ने ट्रक से भागने की कोशिश की और पुलिस ने पकड़ लिया।
एसपी राजन दुष्यंत के मुताबिक ट्रक को चैक किया गया तो पाया कि पीछे की तरफ तो टाट की बोरियां भरी थीं, जिसमें कपास की खल भरी हुई थी। कपास खल टाट की बोरियों को बीच से हटाकर चेक किया गया तो उसमें कपास की बोरियों की नीचे काले-सफेद कट्टे नजर आए। उनमें कुल 187 कट्टो में 36 क्विटंल 56 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा पाया गया, जिसे जब्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई विरेन्द्र सिंह, एएसआई सुन्दरपाल, हेड कॉन्स्टेबल, प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल सुर्यभान सिंह, दयाराम, जीवन लाल और महावीर सिंह शामिल रहे।