नीमच। नीमच जिले की नयागांव चौकी प्रभारी सब इंसपेक्टर रामपालसिंह राठौर ने एक बार फिर बडी सफलता हासिल की है। जब से वे नयागांव चौकी में पदस्थ हुए है, तभी से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। इसी कडी में आज नागौर जिले के एक बडे तस्कर को पकडा। जिसने तस्करी के लिए एक छोटी कार अल्टो का उपयोग किया।
पुलिस अधीक्षक अमितकुमार तोलानी के निर्देशन पर नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल की टीम को मादक पदार्थ की धरपकड अभियान में बडी सफलता मिली है। चौकी प्रभारी रामपाल ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान अल्टो कार क्रमांक आरजे 14 क्यूसी 8730 की तलाशी ली तो उसके अंदर सात प्लास्टिक के काले कटटो में एक क्विंटल 40 किलो डोडाचूरा मिला। मौक से आरोपी रोहित पिता राजेश विश्नोई उम्र 29 वर्ष निवासी गच्छीपुरा तहसील मकराना जिला नागौर राजस्थान को गिरफ्तार किया।