नीमच। जिले के नीलीया गांव की मंजूबाई भील को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत तत्काल आर्थिक सहायता दिलाई जाए और सहायक सचिव ग्राम नीलीया को हटाएं। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई में नीलीया की मंजूबाई भील के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए, जनपद जावद के सीईओ को दिए। जनसुनवाई में एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने 60 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में जमुनियाकला के कन्हैयालाल शर्मा ने स्वंय की जिम का कब्जा दिलवाने, मालगढ की पुष्पाबाई ने पति की मृत्यु पर अनुग्रह राशि दिलवाने, रावणरूण्डी नीमच के भरतलाल माली ने ईलेक्ट्रॉनिक ट्राइसिकल दिलवाने, बिसलवास के शोभराम कुम्हार ने परिवार के भरण पोषण हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने, रावणरूण्डी की शमीम बानों ने मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने, नीमच सिटी की चमेलीबाई ने सर्वे करवाकर पट्टा दिलवाने और जावद की सुरैया बी ने गम्भीर बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया।