मंदसौर। जिले के बरखेड़ापंथ के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। मल्हारगढ SDOP नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि बुधवार दोपहर के वक्त मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के बरखेडपंथ फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक (MP14 HB0246) ने बाइक बाइक (MP44 B7258) पर सवार युवक को टक्कर मार दी।
ट्रक चालक करीब 50 फीट तक बाइक चालक हो घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त भेरूलाल पिता केशुराम खारोल निवासी हासपुर, मनासा जिला नीमच के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।