हरदा हादसे के बाद सीएम के निर्देश पर सर्चिंग:24 घंटों में रिपोर्ट सौंपने के आदेश, जांच करने निकले अधिकारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 7, 2024, 6:09 pm

मंदसौर। हरदा में हुए हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के सभी जिलों के कलेक्टर को उनके क्षेत्र में जितने भी विस्फोटक सामग्री बनाने वाली फैक्ट्रियां, संस्थान और विस्फोटक सामग्री बेचने वाली दुकानों की जांच करने के निर्देश देते हुए 24 घंटों में रिपोर्ट सौंपने को कहा था।
सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर ने जिले के चारो एसडीएम को जिम्मा सौंपा है। रात में एसडीएम सहित तहसीलदार बाहर निकले और जमीनी स्तर पर जांच शुरू की। हालांकि जिले में अधिकारियों को सब कुछ ठीक मिला। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा रात के बाद आज दिनभर अलग अलग क्षेत्रो में टीम बनाकर जांच की जा रही है।
विस्फोटक सामग्री वाले गोदामों, दुकानों के साथ-साथ पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस गोदामों पर भी जांच की जा रही है। इन्हें रेत पानी की व्यवस्था रखने को कहा गया हैं। कलेक्टर के अनुसार आज शाम तक शासन को आज शाम तक रिपोर्ट भेजेंगे। अगर कही गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved