नीमच। कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ़ बाबू सिंधी को पुलिस ने शुक्रवार शाम जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 12 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। बाबू सिंधी को पुलिस ने गुरुवार को चिताखेड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया था। भागते समय पहाड़ी से डर कर कूदने के कारण उसके एक पांव में चोट आई थी। नीमच जिला अस्पताल में उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया।
जिला लोक अभियोजन अधिकारी चंचल बाहेती ने बताया कि 4 फरवरी को शाम 4 बजे के करीब नीमच के लायंस पार्क चौराहा के समीप हुए समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ़ बाबू सिंधी को जिला न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने बाबू सिंधी को 12 फरवरी की शाम 4 बजे तक की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। पुलिस बाबू सिंधी से पूरी गैंग के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। सूत्र बताते है कि फायरिंग और फिरोती मामले में कई लोग शामिल हो सकते है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बडा खुलासा कर सकती है।