चंबल नदी में हुए दर्दनाक हादसे में असमय काल कलवित हुई बहनों को शोंक संवेदना प्रकट करने सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे तोलाखेडी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 18, 2022, 6:48 pm


मंदसौर-संसदीय क्षेत्र की सुवासरा विधानसभा के तोलाखेड़ी में  बीते दिन हुए चंबल नदी में दर्दनाक हादसे में असमय काल कवलित हुई बहनों को  सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
ज्ञात रहे कि रविवार को ग्राम तोलाखेड़ी की महिलाएं मजदूरी करने गांधी सागर जलाशय के बैकवाटर को पार कर खेतों में गई थी। शाम को वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया और पांच महिलाएं, एक बालिका व एक पुरुष नदी में डूब गए। बाद में किसी तरह रानू गायरी, भैरुलाल पुत्र कंवरलाल को बचा लिया गया। लेकिन अन्य पांच बहनों को नहीं बचाया जा सका। जिसके बाद मंगलवार को सांसद सुधीर गुप्ता ग्राम तोलाखेडी पहुंचे और दिंवगत आत्मओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं रानू गायरी, भैरुलाल पुत्र कंवरलाल की कुशलक्षेम पूछ घटना की जानकारी ली। सांसद गुप्ता ने कहा कि हादसा बडा ही दर्दनीय है।  इस दुख की घडी में भाजपा सरकार व पूरा संसदीय क्षेत्र परिवारजनों के साथ खडा है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहन करने की क्षमता प्रदान करें । साथ मंे भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला उपाध्यक्ष  राजेश सेठिया, मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह, जिला सह कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदीया, मंडल महामंत्री ईश्वर गुर्जर, सिंटू धामनिया, श्री सांवरिया, भंवरलाल सेठिया, अमित चौधरी, नगर मंडल कोषाध्यक्ष पंकज धनोतिया, अंकित यादव उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved