कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में सुनी समस्‍याएं
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 13, 2024, 8:20 pm

नीमच कलेक्टर कार्यालय से सभा कक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीना व जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए शिकायतकर्ता आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

आज की जनसुनवाई में जिले के अलग-अलग स्थान से 90 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वही कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी जिला अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्‍त जनसमस्‍याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में नीमच सिंधी कालोनी की पूजा बदलानी ने शामीलाती मकान विक्रय के आवेदन पर सीएमओं नीमच को स्‍थल निरीक्षण कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामपुरा के सुदामा नायक ने अभद्र व्‍यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सीरखेडा के मदनसिंह पटेल ने परिचय पत्र जारी करवाने, बोरखेडी के अमरसिंह पटेल ने चारागाह भूमि पर अवैध कब्‍जा हटवाने, गिरदौडा की राजकुवंर राजपूत ने विपक्षी द्वारा जबरन भूमि को हंकाई करने पर कार्यवाही करने एवं भमेसर के भोनीशंकर ने जबरन कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया। इसी तरह जनसुनवाई में मंदसौर के जगदीश ग्‍वाला, नेवड के रोशनलाल, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की रामुबाई भील, धोकलखेडा के हरिओम कूमावत, श्‍यामूबाई जाट, बघाना नीमच की शाहीनबी, अचलपुरा के सुखलाल पटेल, लोडकिया के तुलसीराम धनगर, नीमच सिटी की बेबी सलीम पठान,स्‍कीम नं.7 नीमच के जितेन्‍द्र हरित, जीरन के पूनमचन्‍द धानूका, चंगेरा के भगतसिंह राजपूत एवं नीमच बं.नं. 60 के लियाकत, साजीदा, मुस्‍कान आदि ने अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved