वैलेंटाइन डे पर पुलिस का पहरारूहिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रेमी जोड़ो को ढूंढते रहे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 14, 2024, 8:29 pm


मंदसौर। जहां बसंत पंचमी धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। वहीं प्रेमी जोड़ो पर बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों का पहरा रहा। तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉटए शहर के बगीचों सहित रेस्टोरेंट पर हिन्दू संगठनों के कार्यक्रताओ का पहरा रहा ए वही पुलिस ने भी प्रेमी जोड़ो की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट रही।

पुलिस ने एकांत में बैठे प्रेमी जोड़ो से पूछताछ की और उनके पहचान पत्र चेक किये। उल्लेखनीय है की प्यार का इजहार करने के लिए 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है । हिन्दू संगठनो का कहना है कि वे पश्चिमी संस्कृति को हावी नहीं होने देना चाहते।

प्रेस क्लब ने सरस्वती की पूजा की

उधर बसंत पंचमी के अवसर पर जिला प्रेस में विद्या की देवी सरस्वती माता का पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि शिक्षाए साहित्य संस्कृति और संगीत की तरह पत्रकारिता भी मां सरस्वती के ही परिवार की विधा है।

आम आदमी की आवाज पत्रकार होते हैं। राष्ट्र के नवनिर्माण में पत्रकारिता की भूमिका निर्णायक एवं महत्वपूर्ण है। बदलते दौर में पत्रकारिता के भी मायने बदले हैं हमारे सामने चुनौतियां भी हैं और दायित्व भी। मीडिया की जागरूकता से आम जनता का भरोसा पत्रकारों के प्रति और अधिक बढ़ गया है। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के पत्रकार मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved