नीमच। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने पत्रकारवार्ता में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। एसपी श्री तोलानी ने बताया कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी और राकेश अरोरा ने नीमच में वर्चस्व स्थापित करने के लिए समाजसेवी अरोरा की हत्या के लिए दो करोड में सुपारी दी थी। इस प्रकरण में दस आरोपी बनाए गए है, इसमें आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रैकी करने वाले आरोपी लक्की सिंहल की तलाश जारी है।पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी आशिक पटेल को इंदौर जिले के गौतमपुरा से जबकि शाहिद हुसैन को उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। जिन्हें मेडिकल करवाने के लिए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए सौंपा गया है।