नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हवाई पट्टी रोड स्थित कालोनी नगर में शनिवार दोपहर को सामने एक कार सर्विसिंग गेराज में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई।दरअसलए गैराज में एक मारुति वेन गाड़ी सर्विसिंग के लिए आई थी।
जिसमें अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तेजी से आग की लपटें उठने लगी। इस आग ने कुछ ही देर में गैराज में खड़ी एक अन्य कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही कैंट थाना पुलिसए दमकल की गाड़ी ओर आसपास के रहवासी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है की गेराज हाजी जाहिद भाई का बेटा आरिफ इस गैराज का संचालन किया जा रहा था। जहां यह कार सर्विसिंग के लिए आई थी। प्रारंभिक तौर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। कार में स्च्ळ गैस किट लगा था। आगजनी की घटना में गैराज में रखे हुए सामान को भी नुकसान पहुंचा है।