तस्कर की भागने की कोशिश नाकाम,कनेरा से भरकर लाया था डोडाचूरा, 2.90 क्विंटल डोडाचूरा व कार जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 18, 2022, 6:54 pm

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार रात्रि को एक क्रेटा कार से 2 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है |
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व थानाधिकारी विजयपुर भगवान सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता संयुक्त रुप से विजयपुर थाना क्षेत्र में पालछा घाटे पर नाकाबंदी कर रहे थे | नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक संदिग्ध क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक पुलिस जाप्ते को देखकर वाहन को तेज गति से भगाने लगा, पुलिस ने कार चालक अभयपुर निवासी कालूराम गुर्जर को घेरा देकर पकड़ा | पुलिस ने नियमानुसार उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर बिना लाईसेंस 16 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला | पुलिस ने अवैध डोडा चूरा का मौके पर वजन किया तो कुल वजन 2 क्विंटल 90 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व क्रेटा कार को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस थाना विजयपुर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कैरियर के रूप में काम करता है और कनेरा से उक्त डोडाचूरा भरकर लाया था।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत पु.नि., थानाधिकारी विजयपुर भगवान सिंह उ.नि. , हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश, परमेश्वर, गिर्राज, राजेंद्र |

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved