नीमच। नगर के अतिप्राचीनतम व आस्था के केंद्र भूतभावन भगवान श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर 7 मार्च से 9 मार्च तक 3 दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का विधिवत शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में दिनांक 7 मार्च गुरुवार को होगा। 8 मार्च शुक्रवार को बाबा भूतेश्वर महादेव का अभिषेक व फूलों से शाही श्रृंगार के दिनभर विभिन्न आयोजन होगें।
गत वर्ष प्रथम बार सफलतम दो दिवसीय मेले के आयोजन के बाद इस वर्ष भी भगवान भूतेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले चकरी, मिक्की माउस व खान-पान के स्टॉल लगाई गई है। खिलौने, प्लास्टिक सामान, ज्वेलरी शॉप, मनिहारी सहित अनेकों दूकानें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन करवाने के लिए मेला संचालक अश्विन डांगी से मो. नं. 9713668911 पर संपर्क करें।