मंदसौर
पुलिस ने 2 चेन स्नेचर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने शहर में 2 दिन पहले चेन स्नेचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि 18 फरवरी को शहर के व्यस्तम इलाकों में दिन दहाड़े दो घटनाओं में महिलाओं के गले से चैन और मंगल सूत्र छीनने की घटना सामने आई थी।
दिन दहाडे शहर में हुई एक साथ दो चेन स्नेचिंग की वारदात के पुलिस ने तीन अलग अलग टीम बनाकर बदमशों ी तलशी में लगाया। घटना स्थल और इसके आसपास लगे सीसीटीवी केमरो से मिले मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस को आरोपियों सुराग राजस्थानके प्रतापगढ़ में मिला।
पुलिस को यह भी पता चला की वारदात को अंजाम प्रोफेशनल चेन स्नेचर जितेन्द्र ऊर्फ भीमा की गेंग दिया है। पुलिस को सूचन मिली थी की आरोपी फिर से शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए मंदसौर आए है। सूचना पर पुलिस टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से मन्दसौर प्रतापगढ रोड नाका नं. 10 पर घेराबंदी कर बाईक पर सवार दो आरोपियों जितेन्द्र ऊर्फ भीमा पित मोतीलाल (35) निवासी चन्द्रभागा नई आबादी, सांवेर जिला इन्दौर और ईशाक पिता इल्यिास खान (34) निवासी गुलाबपुर बडनगर जिला उज्जैन गिरफ्तार किया है । पूछताछ में आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकर किया है। आरोपियों के कब्जे से महिलाओ के गले से उड़ाई हुई सोने की चेन और मंगलसूत्र बरामद कर लिए है।