ट्रॉली बेग में डोडाचूरा भरकर पंजाब ले जा रहे तस्कर को मल्हारगढ पुलिस ने पकडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 21, 2024, 7:42 pm

मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को एक तस्कर के कब्जे वाले दो ट्रॉली बैग से एक लाख से अधिक की कीमत का 54 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया है। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मल्हारगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो ट्रॉली बैग में डोडाचूरा लेकर पंजाब जाने वाला है। ट्रैन में बैठने से पहले अगर कार्रवाई की जाए तो सफलता मिल सकती है।
मुखबिर से मिली सूचना पर एएसआई दिग्विजय सिंह टीम के साथ रवाना हुए। मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति जिसके पास दो ट्रॉली बेग थे उसे हिरासत में लेकर बैग की तलाशी तो उसमें पिसा हुआ 54 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविन्दर पिता सुबा सिंह सीख (42) निवासी भदोर जिला बरनाला पंजाब का रहने वाला बताया।
आरोपी ने बताया कि वह उक्त डोडाचूरा प्रभूलाल पिता रामनारायण पाटीदार निवासी खोखरा से लेकर आया था और इसे पंजाब ले जा रहा था। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में डोडाचूरा देने वाले प्रभुलाल को भी सह आरोपी बनाया है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। बरामद डोडाचूरा की कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए बताई जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved