नीमच। सीएम डॉ मोहन यादव पहली बार शुक्रवार को नीमच आए। नीमच फव्वारा चौक से उन्होंने रोड शो शुरू किया जो सभा स्थल दशहरा मैदान पर जाकर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान जनता ने सीएम पर फूलों की बारिश की। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि नीमच को 3200 करोड रूपए की सिंचाई परियोजना गांधीसागर की सौगात दी जा रही है। नीमच हवाई पटटी का उन्नयन होगा, सिंगोली में अस्पताल, कुकडेश्वर में कॉलेज सहित कई करोडों की सौगात सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी।