चोरी का ट्रैक्टर जब्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 24, 2024, 8:10 pm


नीमच। रतनगढ़ पुलिस को ट्रैक्टर चोरी के मामले में घटना के 24 घंटे के अंदर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से चोरी के ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस पूछताछ के लिए आज रिमांड पर लेगी।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले डीकेन से विष्णु पाटीदार निवासी डीकेन ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्ति मेरे बाड़े का ताला तोड़ कर लाल रंग का ट्रैक्टर 575 कमांक एमपी 44 एए 5038 चुरा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध चोकी डीकेन पर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार प रवि पिता जगदीश दत्तक पुत्र रामलाल भील उम्र 21 साल निवासी मामा मोडी डीकेन और भैरूलाल पिता सालगराम भील उम्र 37 साल निवासी मामा मोडी डीकेन से हिकमल अमली से पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी की लाल रंग की ट्रैक्टर कीमत 6 लाख रुपए का बरामद किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved