रोटरी कैंट ने मनाया 119 स्थापना दिवस
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 25, 2024, 7:42 pm

सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रोटरी क्लब नीमच कैंट ने रोटरी अंतरराष्ट्रीय 119 वा स्थापना दिवस 23 फरवरी को गरीब बस्ती में गरीब बच्चो के बीच बच्चो से केक कटवा कर मनाया। सर्व प्रथम  रोटरी जनक पॉल हेरिस  को याद करते हुवे अध्यक्ष रो.प्रदीप ओसवाल ने बताया कि अंतर राष्ट्रीय रोटरी क्लब का गठन 23 फरवरी 1905 में पाल हैरिस द्वारा किया गया। जिसका नाम रोटरी क्लब रखा गया और भारत में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा 1919 में 20 में गैर भारतीयों द्वारा किया गया ।वर्ष 1921 में स्व. एस सी  रुद्रा कोलकाता में पहले रोटरी क्लब के  सदस्य बने और गौरव प्राप्त किया भारत में 4060 रोटरी क्लब के माध्यम से 16000 से अधिक रोटेरियन कार्य कर रहें  है उनमें से एक रोटरी क्लब नीमच एक हे प्रदीप ओसवाल ने कहा कि रोटरी अंतर राष्ट्रीय 119वा स्थापना दिवस की खुशी को गरीब बच्चो के बीच केक बच्चो से कटवाकर एवम जिन बच्चो के पास पैरो में चप्पल नही थे उनको चप्पल पहनाकर एवम पढ़ने वाले बच्चो को पढ़ाई की आवश्यक सामग्री भेट की इस अवसर पर रो.सुरेश सैनी,रो.चंचल बाहेती,रो.मुकेश बाहेती,रो.अनिल दरक  रो.मुकेश पाटीदार, रो.विजय सिंहल रो. गोपाल गर्ग स्वर्णम  रो.राजेश तिवारी रो.अनिल माहेश्वरी,रो.विजय सिंहल रो.आशीष दरक कोषाध्यक्ष रो.विशाल जैन, आदि उपस्थित रहे ।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved