1 क्विंटल डोडाचूरा बरामद, मंदसौर जिले की नारायणगढ थाना पुलिस को​ मिली सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 26, 2024, 8:25 pm

मंदसौर। नारायण गढ़ थाना क्षेत्र की झार्डा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लोडिंग पिकअप से 2 लाख से अधिक की कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। वहीं तस्करी के लिए पायलेटिंग कर रही स्विफ्ट कार को भी पकड़ा है।

मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि पिकअप चालक व उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, झार्डा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग को मुखबिर से डोडाचूरा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने अडमालिया रोड फंटे पर नाकाबंदी कर स्विफ्ट डीजायर कार को रोककर कार चालक आत्माराम पिता शंकरलाल रैबारी (43) निवासी आसपुरा थाना सुवासरा हिरासत में लिया। उसी दोरान एक पिअकप वाहन तेजी से आता दिखाई दिया।
पीछा करने पर पिकअप में सवार दो व्यक्ति वाहन छोड़कर भाग गए। तलाशी लेने पर पिकअप के फ्लोर के पार्टीशन में छुपाकर भरे 6 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 103 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख 5 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी बताया की वह पिकअप वाहन की पायलेटिंग कर रहा था। पिकअप में दो लोग सवार थे जिनके नाम भगवान पिता बद्रीलाल रेबारी निवासी एरिया थाना गरोठ व भुरा रेबारी सवार थे जो फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट एक अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved