सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने 25 किलो डोडाचूरा पकडा, दो तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 27, 2024, 7:23 pm

नीमच। जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने मंगलवार को पंजाब निवासी दो युवकों के पास से पुलिस ने डोडा चूरा जब्त किया है। दोनों आरोपी बेग में छिपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा लेकर बस के इंतजार में खड़े थे। दोनों तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  जानकारी के अनुसार पुलिस को डोडाचुरा की तस्करी क संबंध में मुखबिर सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने सुचना पर कार्रवाई करते हुए सरवानिया महाराज शमशान घाट के सामने सिंगोली रोड पर पहुंची। इस दौरान दो तस्कर बैग में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिपाकर बस का इंतजार करते दिखे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आराेपी वजीर पिता रामफल वाल्मीकी (40) और सिरमजीत पिता परनजीत ​के पास से​​​​​​​​​​​​​ 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जब्त कर दोनों को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved