मंदसौर। भ्रष्टाचार, विभागीय समीक्षा और समय पर बैठक ना होने, वर्ष 23-24 की 15वें वित्त की कार्ययोजना की राशि का वितरण नहीं होने जैसे कई मुद्दों पर बुधवार को जिला पंचायत में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, दीपक सिंह गुर्जर, भोपाल सिंह, जगदीश धनगर (फौजी), रामेश्वर रावत, उमराव सिंह व प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह, रतनलाल सहित कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
सदस्य जिला पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी करने गए थे। लेकिन वहां कर्मचारियों ने रेत डालकर चैनल गेट जाम कर दिया, कोशिश के बाद भी गेट बंद नहीं हुआ तो जिला पंचायत के कांग्रेस समर्थित सदस्य कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मौके पर प्रभारी एसडीएम विवेक सोनकर, सीएसपी सतनाम सिंह पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद धरने पर बैठे सदस्यों की मांगों को सुलझाने के आश्वासन के बाद जिला पंचायत सदस्य माने।
जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि तालाबंदी करने का निर्णय जब किया जाता है, जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई महीने से विभागीय समीक्षा नहीं हुई। यहां जो भ्रष्टाचार करेगा उसका काम होता है। धरियाखेड़ी की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। शिकायत के बाद भी को करवाई नहीं की गई। काम भी तब होता है जब टेबल के नीचे से रुपए पहुंचते हैं। उन्होंने के आंगनवाड़ी भवन, स्कूल यूनिफॉर्म सहित जिला पंकजेट में 134 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। इसकी जांच होना चाहिए लेकिन कोई सुनता नहीं। वहीं, एसडीएम विवेक सोनकर जिला पंचायत सदस्यों की मांगे थी इनके विषय में संबधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया। बैठक के सम्बन्ध में शिकायत थी। जो पॉइंट सामने आए हैं, उनका जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है।