चित्तोडगढ। चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 258 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया। तस्करी कर रहे दो तस्कर मौके से भाग निकले। जबकि कार की एस्कोर्टिंग एक और कार द्वारा की जा रही थी। जिसमें बैठे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। भागे हुए दोनों तस्करों को नामजद कर लिया गया।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तस्करों पर खास नजर रखी जा रही है। डीएसपी कर्ण सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान कोटा की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। कार को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने कार को ना रोक कर नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कार को रोक लिया।
थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार को पकड़ चुके थे। इतने में दूसरी महिंद्रा XUV कार भी पहुंची। डिटेन किए गए दोनों आरोपियों ने महिंद्रा XUV में बैठे दो जनों को मौके से भाग निकलने को कहा। पुलिस रोक पाती उससे पहले ही दोनों तस्कर बेरिकेड्स को टक्कर मार कर नाकाबंदी तोड़ते हुए कार को रोड़ किनारे छोड़कर भाग निकले। कार को चेक किया तो उसमें पीछे वाली सीट में 11 कट्टे रखे हुए थे। कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ मिला। तौल करने पर कुल 258 किलो डोडाचूरा मिला।
भागे हुए आरोपियों की तलाश जारी—
डोडाचूरा एस्कॉर्ट कर रहे आरोपी बाड़मेर निवासी रामनिवास (22) पुत्र भाखर रान विश्नोई और श्रवण कुमार (27) पुत्र किशनराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गाड़ियों और डोडाचूरा को जब्त कर लिया गया। आरोपियों से डोडाचूरा के बारे में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई। फरार आरोपियों सेड़वा, बाड़मेर निवासी प्रवीण उर्फ पिंटू पुत्र सोहन लाल विश्नोई और आकोला, चित्तौड़गढ़ निवासी दिनेश डांगी की पुलिस तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र पाल, हेमव्रत सिंह, भजनलाल, बलवंत सिंह, पृथ्वीपाल सिंह और मनोहर सिंह शामिल थे।