बड़ी मात्रा में अवैध शराब व लाहन को जब्त कर नष्ट किया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 1, 2024, 7:17 pm

नीमच। जिले के कुकडेश्वर थानां क्षेत्र स्थित अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब तस्करी के मामले में हब बन चुके ग्राम कड़ी आंत्री स्थित बछड़ा समुदाय के डेरे में पुलिस ने संयुक्त दबिश डालकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
गुरुवार देर रात कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाली करीबन 20 हजार लीटर महुआ लहन बरामद कर नष्ट किया। कार्रवाई में करीब 400 लीटर अवैध शराब जिसमें हाथ भट्टी की कच्ची शराब व अंग्रेजी शराब शामिल है। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 1लाख है।
इस कार्यवाही कुकडेश्वर के साथ रामपुरा थानां रामपुरा विपिन मशीह की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा बाछड़ा समुदाय के डेरे के पास स्थित खेतों में जमीन के अंदर गाड़ कर के रखी हुई, बियर, खेतों के अंदर छुपाई हुई अवैध कच्ची शराब एवम् बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब को बनाने में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण ड्रम एवं केनो में जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved