मंदसौर। नारायणगढ़ पुलिस ने बाइक सवार आरोपी के कब्जे से 2 लाख से अधिक की 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मल्हारगढ़ एसडीपो नरेंद्र सोलंकी ने बताया की नारायणगढ़ के झार्डा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग द्वारा झार्डा बुढा रोड पर खेजडी फन्टा बालाजी के निकट संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक (MP14 MQ3380) को रोकने की कोशिश की गई। इस पर बाइक सवार भगाने की कोशिश करने लगा, जिसे पीछाकर पकड़ा।
पूछताछ करने पर बाइक सवार ने अपना नाम बने सिंह पिता उदय सिंह चन्द्रावत (52) निवासी ग्राम तुमडी थाना नारायणगढ़ का होना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे वाली थैली में अवैध अफीम होना बताया।
तलाशी लेने पर थैली में 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। जिसकी कीमत 2 लाख 4 हजार आंकी गई। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर कहां ले जा रहा था। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।