नीमच। जिले के मनासा नगर स्थित श्मशान घाट रोड पर शुक्रवार रात्रि में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने नशे की हालत में अपनी ही बाइक में आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर मनासा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दरअसल, मनासा नगर के श्मशान घाट रोड हरिजन मोहल्ला निवासी युवक अनिल पिता चंपालाल ने नशे की हालत में अपनी ही बाइक आग लगा दी। युवक ने बाइक को उस समय आग के हवाले किया जब श्मशान घाट पर शिवरात्रि के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा था। घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे थे।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मोके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब आग पर काबुल नहीं पाया जा सका तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मनासा थाना पुलिस संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।