मंदसौर। गांधीसागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंजाब निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 50 हजार से अधिक की कीमत का 27 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।
गांधी सागर थाना एसआई गौरव लाड़ ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध मादक पदार्थ लेकर बस के रास्ते पंजाब की ओर जाने वाला है, मौके पर घेराबंदी की जाए तो आरोपी और मादक पदार्थ पकड़ने में सफलता मिल सकती है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी के निकट रावतभाटा - गांधी सागर रोड पर घेराबंदी कर लवप्रीत सिंह पिता गुरप्रीत सिंह उम्र 24 साल निवासी चक खेवली थाना अरनीवाला जिला फाजिल खा पंजाब को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे वाले बैग से 27 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। जप्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 54 हजार रुपए आंकी गई है।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है । आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।