ढाई ​क्विंटल डोडाचूरा जब्त, नीमच पुलिस की बडी कार्रवाई, तस्करों में मचा हडकंप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 10, 2024, 8:39 pm


नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हर्कियाखाल पुलिस चौकी की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हर्कियाखाल पुलिस चौकी की टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर नीमच महू हाईवे स्थित हर्कियाखाल पर संदिग्ध वाहन (RJ 07 GA 5718) को रोका। जिसकी तलाशी लेने के दौरान ट्रक में प्लास्टिक के बोरों में भार कर ले जाया जा रहा। 247 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। इस खेप के पकडाने के बाद तस्करों में हडकंप मच गया है, क्योंकि कई तस्कर इस तस्करी के मामले में शामिल हो सकते है।
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने के मामले में आरोपी सोहन राम पिता हेमाराम जाट उम्र 35 वर्ष निवासी इराली का बांस गांव साथीन थानां पीपाड़ा जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी उक्त मादक पदार्थ नीमच महू हाईवे स्थित किसी झोपड़ी से भर कर जोधपुर ले जा रहा था।
यह ट्रक स्वंय आरोपी का है। जीरन थाना पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी। साथ ही इस मामले से जुड़े हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। जप्त किये गए मादक पदार्थ की कीमत 18,95,500 रुपए हैं। वहीं आरोपी से एक एंड्रॉयड फोन ₹15 हजार नगद भी पुलिस ने बरामद किए है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved