चित्तोडगढ। आज सोमवार को एक नव विवाहिता ने अपने पीहर में पंखे पर फंदा लगा उसपर झूल कर आत्महत्या कर ली। 23 दिन पहले 18 फरवरी को शादी हुई थी।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैं।
थाना क्षेत्र के गांव गोराज़ी का निम्बाहेड़ा निवासी किशनलाल गोस्वामी की 20 वर्षीय पुत्री ललिता ने आज दोपहर बाद अपने पीहर में फंदे से झूल कर आत्म हत्या कर ली। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। उसके माता पिता आज सुबह ही सती माता के दर्शन करने गांव परमेश्वर पूरा गए हुए थे। उसका बड़ा भाई शुभम अपने घर के बाहर ही खुद की होटल पर था। शुभम की पत्नी खेत पर गई हुई थी। पीछे से ललिता ने कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगा उस पर झूल कर आत्महत्या कर ली। भाभी के घर आने पर घटना का पता चला, जिसे तत्काल नीचे उतार कर हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसआई लादूलाल ने बताया कि मृतका के पिता किशन ने दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्री ललिता ने दोपहर में एक बजे मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगा फांसी लगा ली।जिसे कपासन हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर और हॉस्पिटल पहुंची ओर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।
वहीं मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। विवाहिता का मोबाइल पुलिस ने अपने जांच के लिए कब्जे में ले लिया। एसडीएम राजीव बड़गुजर भी हॉस्पीटल आए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने दोनों पक्षों से भी बात की लेकिन कोई कारण सामने नहीं आया। एसडीएम के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा हैं। मामले की जांच एसडीएम करेंगे।