नीमच। जावद क्षेत्र के डिकेन में एक युवक के साथ दो युवकों ने मारपीट की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक मिलकर एक युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना जावद के डीकेन चौकी अंतर्गत भगवानपुरा प्रतीक्षालय के पास की है।
वहीं पीड़ित राजू गुर्जर जानकारी देते हुए बताया कि हम कनाडा से गिट्टी लेकर आया था। इस दौरान मुझे गाड़ी से उतर कर पैसों की मांग की गई और पैसा नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट गई।
भगवानपुरा प्रतीक्षालय के पास की पिटाई—
यहां पर डंपर चालक कुकड़ेश्वर में गाड़ी खाली करके डीकेन आ रहा था। तभी भगवानपुरा प्रतीक्षालय के पास युवकों ने डंपर को रुकवाया और डंपर चालक की बेहरमी से पिटाई कर दी। एसपी अंकित जायसवाल ने मारपीट का कारण दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई और डम्परों से वसूली करना बताया है।
पुलिस ने राजू गुर्जर की शिकायत पर धारा-341/427/294/ 323/506/34 के तहत 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दो युवकों को जेल भेज