मंदसौर। सीतामऊ पुलिस ने लक्झरी कार से 57 हजार से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद करते हुए कार चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं इसका एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जार रही है। सीतामऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड़ के खिलाफ चलाया जा रहा है।
इसी के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही की। अगर मौके पर नाकाबंदी की जाए तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 8 लेन एक्सप्रेस वे के निकट गोपालपुरा तितरोद रोड़ पर नाकाबंदी करते हुए कार (MP09 CL0200) को रोककर तलाशी लेने के दौरान कार में रखी 20 पेटियों में 240 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
मौके से पुलिस ने कमलेश पिता मांगीलाल निवासी तितरोद को गिरफ्तार किया। वहीं इसका एक साथी घनश्याम पिता शंभूलाल निवासी महुवा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी से अवैध शराब के मामले में पूछताछ की जा रही है।