शहर में लगे राजनीतिक दलों के झंडे और बैनर-पोस्टर हटाए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 17, 2024, 8:56 pm


नीमच। लोकसभा चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक एवं निजी स्थान पर लगे राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टर बैनर आदि को हटाने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन की कई टीम बनाई गई हैं। ये टीम शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। रविवार को रामपुरा नगर में भी पुलिस प्रशासन और नगर परिषद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध बैनर पोस्टर आदि को हटाया।

वहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन अधिकारियों के साथ मनासा एसडीएम पवन बारिया ने रामपुरा नगर के प्रमुख मार्गों चौक-चौराहों का पैदल निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस तरह की सभी जगह से पोस्टर बैनर जो कि नियम विरुद्ध लगे हुए हैं उन्हें हटाने के निर्देश दिए।

मामले पर एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर के सभी चौक-चौराहों एवं सरकारी भवनों पर लगे बैनर पोस्टर एवं झंडे निकालने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नगर में चौक चौराहों पर महापुरुषों की मूर्तियों के पास लगे शिलान्यास बोर्ड को ढांकना शुरू कर दिया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved