मंदसौर। मंदसौर की सुवासरा थाना पुलिस ने एक आरोपी कब्जे से डेढ़ लाख के कीमत की 1 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम लेकर ट्रेन के रास्ते राजस्थान की ओर जाने वाला है। मौके पर घेराबंदी की जाए तो आरोपी मादक पदार्थ के साथ में गिरफ्त में आ सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव के बाहर बनी चेक पोस्ट के पास घेराबंदी कर मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम गोरखा राम पिता मगनाराम रेबारी (30) साल निवासी गंगलो की ढाणी थाना राजीव नगर जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो ग्राम अफीम बरामद की गई। जिसकी कीमत 1.5 लाख बताई जा रही है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ अफीम कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया है।