थ्रेसर में चला गया सिर, साड़ी फंसने से हुआ हादसा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 20, 2024, 7:14 pm

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा कस्बे के गांव बांगेड़ा मामादेव में एक महिला का सिर थ्रेसर मशीन में चला गया, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। मशीन में साड़ी फंसने के कारण ये हादसा हुआ।
थ्रेसर से निकली मैथी उठाते समय एक महिला का सिर मशीन के जॉइंटर में चला गया, जिससे महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। खेत पर मौजूद परिजनों ने तुरंत थ्रेसर को बंद किया और फंसे हुए शरीर को मशीन से अलग किया। ये हादसा बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे का है।
निंबाहेड़ा थाने के ASI जुल्फिकार ने बताया- टीना (26) के ससुर देवीलाल धाकड़ (48) ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को खेत पर मैथी निकालने गए थे। इस दौरान टीना के अलावा पति कन्हैयालाल धाकड़ (27), सास, ससुर, टीना के माता-पिता और टीना की 5 साल की बेटी वहां मौजूद थी।
दोपहर 12.30 बजे मैथी निकालना शुरू किया था। पति कन्हैयालाल धाकड़, सास, ससुर, टीना के माता-पिता थ्रेसर में मैथी की फसल डाल रहे थे। टीना मशीन के अंदर से निकल रही मैथी उठा रही थी। वहीं बेटी मशीन के पास बिछाए एक प्लास्टिक के तिरपाल पर बैठी थी।
पति ने भागकर ट्रैक्टर को किया बंद
करीब दो बोरी मैथी निकाल चुके थे, इस दौरान एक जोरदार आवाज आई। पति कन्हैयालाल भागकर गया तो उसने देखा कि मशीन को ट्रैक्टर से जोड़ने वाले जॉइंटर में टीना का शरीर फंसा हुआ था, उसने भागकर ट्रैक्टर को बंद किया। मशीन का घूमना बंद होने के बाद उसने देखा कि टीना की साड़ी और सिर के पूरे बाल जॉइंटर में फंसे हुए थे। उसकी गर्दन धड़ से अलग हो रखी थी। टीना का धड़ और सिर नीचे बिछाए तिरपाल पर पड़ा था। महिला के सिर पर एक भी बाल नहीं बचा था। मौके पर चीख पुकार मच गई।
पति कन्हैयालाल ने मशीन के रोलर को उल्टा घुमाकर साड़ी और सिर के लिपटे बालों को जॉइंटर से अलग किया। इस दौरान पूरे तिरपाल पर खून ही खून हो गया। मशीन के जॉइंटर पर शरीर की चमड़ी के हिस्से और टीना के सिर के बाल चिपके हुए थे। इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई और शव को निंबाहेड़ा अस्पताल लेकर आए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
हादसे के बाद फैली सनसनी
हादसे के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सरपंच राजेश धाकड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड, भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, जीएसएस अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी। टीना का परिवार खेती बाड़ी कर अपना गुजारा करता है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved