शादी के लिए स्कूल बन जाता है होटल,मनासा के कुंडला में नियम विरूद्ध संचालित जेके मार्डन स्कूल, शिक्षा विभाग मौन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 22, 2024, 8:07 pm

— कमलसिंह डांगी है स्कूल संचालक, उसकी पत्नी है शिक्षा विभाग में शिक्षिका
नीमच। नीमच जिले में मनासा तहसील के ग्राम कुंडला में एक ऐसा स्कूल है, जो आए दिन होटल बन जाता है और शादी समारोह होते है। ऐसे में स्कूल में पढने वाले विद्वार्थियों की छुटटी कर दी जाती है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि सालभर में कई बार होता है, जहां पर जेके मार्डन स्कूल होटल का रूप ले लेता है और विद्वार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। स्कूल संचालक पर सरपंच से लेकर शिक्षा विभाग के अफसर मेहरबान है तो कई सालों से यह फर्जीवाडा चल रहा है। न तो खेल मैदान है और न ही बच्चों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था। मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूल सरकारी जमीन पर बना हुआ है। करीब दस कमरे बने हुए है। स्टॉफ भी पर्याप्त नहीं है। अधिकांश के पास डिग्री नहीं है। स्कूल का संचालन कमलसिंह डांगी द्वारा किया जा रहा है। कमलसिंह जिनकी माता कावेरीबाई एक जनप्रतिनिधि भी है और जनपद पंचायत अध्यक्ष है।​ रसूख के दम पर नियमों को ताक में रखकर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। उक्त स्कूल में अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही है। कई बार शिकायत भी हुई, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी हमेंशा कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करते आए है। हाल ही में कलेक्टर दिनेश जैन को नियमों को ताक में रखकर संचालित हो रहे उक्त स्कूल के खिलाफ शिकायत हुई है।

कमलसिंह डांगी की पत्नी सरकारी टीचर, टयूशनखोरी भी जमकर— स्कूल संचालक कमलसिंह डांगी बीते आठ साल से स्कूल का संचालन कर रहा है। कमलसिंह की पत्नी मनासा तहसील के सरकारी स्कूल में शिक्षिका भी है। सूत्र बताते है कि उनके द्वारा भी टयूशनखोरी भी की जा रही है, शिक्षा विभाग में होने के कारण भी शिक्षा विभाग द्वारा उनके स्कूल पर अनियमिताएं और नियमों की अनदेखी किए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
कुछ महिलाओं को आगे करता है स्कूल संचालक— स्कूल संचालक कमलसिंह डांगी कुछ महिलाओं को आगे रखता है, और पैसे देकर शिकायत करवाता है। नियम विरूद्ध संचालित हो रहे उक्त स्कूल के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित की जाएगी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved