नीमच। लंबे समय बाद नारकोटिक्स विंग नीमच ने सीतामउ थाना क्षेत्र से एक ट्रेक्टर ट्राूली से एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ राहुल पिता पुरालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सुरेश पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी रिच्छा गुर्जर थाना रिंगनोद रतलाम से उक्त् डोडाचूरा लाया था। पुलिस ने सुरेश गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। विंग के प्रभारी शिवराम निर्वेल ने बताया कि मामले में शामिल सुरेश के मामा उदयसिंह गुर्जर की पुलिस तलाश कर रही है। उदय के मिलने के बाद अपराध में शामिल अन्य डोडाचूरा तस्कर के बारे में सुराग मिल सकता है।