शहर के स्कीम नंबर 36 में अवैध निर्माण पर शिकायत के बाद बुलडोजर चलाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 22, 2024, 8:21 pm

नीमच।शहर के कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित स्कीम नंबर 36 कालोनी में शुक्रवार को नीमच नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ मुहीम चलाई। नपा की टीम ने बुलडोजर के साथ नाली मकान और दुकान के सामने बनाए गए पक्के निर्माण को तोड़ा। कॉलोनी में दो स्थानों पर यह कार्रवाई की गई।
कॉलोनी के ही रहवासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर जनसुनवाई में उक्त अतिक्रमण की शिकायत की थी। जिस पर नगर पालिका की टीम यह अतिक्रमण हटाने पहुंची और जेसीबी से उक्त अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया।
अतिक्रमणकर्ता ने पक्का रैंप और प्लेटफार्म बनाया हुआ था। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के सब इंजीनियर अमूल मोरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के अमले से बहस बाजी भी हुई हालांकि उनकी एक न चली और निर्माण को जमीदोज कर दिया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved