नीमच। जावद थाना के नयागांव चौकी पुलिस ने एक कार से 10 किलो अफीम जब्त की। एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक कार नंबर जीजे 04 सीआर 8172 नीमच से राजस्थान जाने वाली है। इसमें बड़ी मात्रा में अफीम की तस्करी होने वाली है। सूचना पर टीम ने हाइवे पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इस दौरान टीम को क्रेटा कार नंबर जीजे 4 सीआर 8172 आती दिखाई दी। फोर्स की मदद से कार को रोका।
तलाशी लेने पर कार में स्कीम बनाकर अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों में कुल 10 किलो अफीम रखी मिली। मामले में ड्राइवर रमेश कुमार (23) पिता भूराराम जाति जाट निवासी ग्राम लाभ का तला खडीन तहसील रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। पुलिस अपराधी से अफीम कहां से लाया व कहां ले जा रहा था, इसकी पूछताछ कर रही है।