मंदसौर। मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के कब्जे से 50 हजार से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है।
मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया की अचार संहिता के चलते थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा चंगेरी चैकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दरमियानी नीमच की ओर से एक संदिग्ध बाइक (MP14ML8429) आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख बाइक सवार ने भागने की कोशिश की ईस पर पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजमल पिता मांगीलाल जाट उम्र 40 साल निवासी मोल्याखेडा थाना मल्हारगढ़ का होना बताया।
आरोपी की बाइक पर टंगे दो बेग की तलाशी लेने पर उसमें रखे 344 क्वाटर अंग्रेजी शराब जो कुल 60.48 बल्क लीटर पाई गई। जिसकी कीमत 50 हजार 400 रुपए बताई गई है। आरोपी शराब के मामले में कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी के मामले में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।