नीमच। होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ देश प्रदेश में मनाया जा रहा है। नीमच में भी होली को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। गली मोहल्ले और चौक चौराहा पर युवाओं की टोलियां रंग गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। सड़कों पर लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। रंगों के त्योहार होली पर पिछले 16 वर्षों से संस्कृति उत्सव समिति द्वारा नगर के नागरिकों को धुलेंडी पर गैर का आयोजन किया जा रहा है।